
इसी बीच आज सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबन्धन ने बच्चों से फीस की मांग की और बच्चो को खरी खोटी सुना डाली और गुस्से में लाल हुए स्कूल प्रभारी श्री मित्तल ने बच्चों को स्कूल में बैठने से मना कर दिया और बच्चो को घर वापस भेज दिया।
जिससे रोते विलखते बच्चे घर पहुंचे और दास्तान अपने परिजनों को सुनाई। परिजनों ने उक्त घटना के संवंध में स्कूल संचालक से समय मांगा तो संचालक ने समय भी न देने और जब तक फीस जमा नहीं करेंगे तब तक स्कूल नही आने की हिदायत दे डाली। जिसके बाद मालवा स्कूल प्रभारी संचालक राजेश मित्तल से जब बात की गई तो उन्होंने स्कूल की आर्थिक स्तिथि हालातो का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया।