शिवपुरी। राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना शिवपुरी एवं श्रम विभाग के उपकार्यालय के नाम से आर.एस.जाटव (रघुवीर सिंह जाटव) निवासी इन्द्रा कॉलोनी मनपुरा तहसील पिछोर जिला शिवपुरी द्वारा लोगों से रूपए लेकर उपकार्यालय मनपुरा (श्रमविभाग) जिला शिवपुरी के लेटर हेड पर जिला संयोजक/कार्यकर्ता श्रम विभाग जिला शिवपुरी की मोहर लगाकर फर्जी नियुक्ति आदेश प्रदाय किए जा रहे है।
जिला श्रमपदाधिकारी श्री एस.के.जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना एवं श्रम विभाग का जिले में एक मात्र कार्यालय शिवपुरी में है। इस कार्यालय का कोई उपकार्यालय नहीं है।
इस संबंध में कोई भी व्यक्ति रूपए न दें, बल्कि उसके विरूद्ध थाना भौंती में एफआईआर दर्ज कराए और सूचना श्रमपदाधिकारी कार्यालय शिवपुरी को दें। पूर्व में भी फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में थाना भौंती में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।