
जिला श्रमपदाधिकारी श्री एस.के.जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना एवं श्रम विभाग का जिले में एक मात्र कार्यालय शिवपुरी में है। इस कार्यालय का कोई उपकार्यालय नहीं है।
इस संबंध में कोई भी व्यक्ति रूपए न दें, बल्कि उसके विरूद्ध थाना भौंती में एफआईआर दर्ज कराए और सूचना श्रमपदाधिकारी कार्यालय शिवपुरी को दें। पूर्व में भी फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में थाना भौंती में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।