बेरोजगारों के लिये महिला बाल विकास में निकली नौकरीयां

शिवपुरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना शिवपुरी शहरी अंतर्गत नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पदो की पूर्ति हेतु आवेदन 27 अक्टूबर 2016 को शाम 4 बजे तक आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक संबंधित तिथि एवं समय पर परियोजना कार्यालय में पहुंचकर आवेदन जमा कर सकते है। इसके उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी जिला शिवपुरी ने बताया कि शिवपुरी शहरी परियोजना के लिए नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों में वार्ड क्रं.01 का नोहरी बछोरा, ठकुरपुरा, वार्ड क्रं.02 का पुराने रेल्वे स्टेशन के पास, वार्ड क्रं.13 का टोलटैक्स के पास, बीज गोदाम, वार्ड क्रं.14 का टॉकीज के पास, विजयपुरम, वार्ड क्रं.15 का दुबे नर्सरी, आर्शीवाद हॉस्पिटल के पास, वार्ड क्रं.16 गौशाला, हरिजन बस्ती, वार्ड क्रं.17 का यादव मोहल्ला, वार्ड क्रं.24 का हरिजन मोहल्ला, वार्ड क्रं.25 का कु हार मोहल्ला, वार्ड क्रं.35 का घोसीपुरा, कु हार मोहल्ला, वार्ड क्रं.36 का संजय कॉलोनी, वार्ड क्रं.37 का लश्करी गार्डन, वार्ड क्रं.38 का फक्कड़ कॉलोनी, वार्ड क्रं.39 का करोंदी आदिवासी टपरा, करोंदी आदिवासी, वार्ड क्रं.15 का कुचबदिया बस्ती, गीता पब्लिक स्कूल, वार्ड क्रं.32 का कोलियों का मंदिर, वार्ड क्रं.30 का मुस्लिम बस्ती, वार्ड क्रं.37 का झींगुरा, वार्ड क्रं.20 का अहीर मोहल्ला एवं वार्ड क्रं.34 का राठौर मोहल्ला शामिल है। उक्त नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु 28 कार्यकर्ता, सहायिका एवं दो मिनी आंगवाड़ी कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!