
जानकारी के अनुसार अनीशा पत्नि कमलेश लोधी निवासी पायगा थाना मायापुर की शादी छ: वर्ष पहले भौती थाना क्षेत्र के कमलेश के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के पांच साल तक तो सब ठीक रहा। पिछले एक बर्ष से अनीशा के ससुराल जन दहेज में पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। जब महिला ने दहेज लाने में असमर्थता दिखाई तो आरोपीयों ने अनीशा को घर से निकाल दिया।
अनीशा ने उक्त बात की शिकायत भौती थाने में की जहॉ पुलिस ने आरोपी पति कमलेश जेठ दिनेश,जेठानी तारा के खिलाफ धारा 498ए ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।