चित्रगुप्त मंदिर के पुजारी को बेदखल करेगा कायस्थ समाज

शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा शिवपुरी की आवश्यक बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत खरे के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. पीके खरे द्वारा की गई। सभा के प्रारंभ में देवेन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मौजूद कायस्थ परिजनों को संबोधित करते हुए दशहरा मिलन कार्यक्रम पूर्व गरिमा के साथ आयोजित होने पर बधाई एवं किए गए व्यय की जानकारी दी गई। 

बैठक में मौजूद रामप्रसाद माथुर, ट्रस्टी चित्रगुप्त मंदिर न्यास पुरानी शिवपुरी के द्वारा मंदिर में पुजारी के साथ ही उसके संपूर्ण परिवार के रहने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए बैठक में उपस्थित कायस्थ परिजनों से मंदिर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए मंदिर से पुजारी के परिवार को प्रथक करने एवं मंदिर में सुधार कार्यक्रम किए जाने की बात रखी। 

जिसका समर्थन अनुराग अष्ठाना के द्वारा करते हुए चर्चा प्रारंभ की गई। सर्व सहमति से देवेन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष को अन्य ट्रस्टियों से चर्चा करने तथा पुजारी को परिवार सहित रहने से मना करने हेतु अधिकृत किया गया। पुजारी के द्वारा उक्त स्थिति बनाए रखने पर नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। 

राहुल अष्ठाना अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 नवंबर रविवार को सामाजिक अन्न्कूट किए जाने के क्रम में चर्चा प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर चर्चा की जाकर उक्त दिनांक को ही मान्य किया गया। बैठक में मुख्य रूप से केएन श्रीवास्तव, इंजी नीरज खरे, राकेश भटनागर इंजी अविनाश सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव,सत्येंद्र श्रीवास्तव,रवि कुलश्रेष्ठ, मोनू सक्सेना, नीलेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव एवं अशोक श्रीवास्तव चक्क वालों ने सहभागिता की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!