
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना प्रभारी आरएनएस गौर को बीती रात सूचना मिली कि कुछ लोग जराए के हार में जुआ खेल रहे है। पुलिस ने जब बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां फड़ लगाकर जुआ खेलते 10 जुआरी दबोचे।
पकड़े गए जुआरियों में महेन्द्र पुत्र हरि सिंह यादव निवासी नईबस्ती, यूनुस पुत्र वाहिद मुसलमान निवासी सब्जी मंडी, शैलेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण पांडे निवासी नईबस्ती, कृष्णकांत पुत्र प्राण सिंह लोधी निवासी बनोटा हाल कॉलेज चौराहा पिछोर,महेन्द्र पुत्र नाथूराम निवासी बाचरौन चारौहा, सोनू पुत्र हाकिम सिंह पटेल वाचरौन,रवि पुत्र हजरत लोधी निवासी नईबस्ती पिछोर, रामस्वरूप पुत्र मुन्नालाल लुहार बीजासेन रोड पिछोर,संजीव पुत्र हजरत लोधी नगर पालिका के पीछे पिछोर, मनोज पुत्र सुजान सिंह लोधी निवासी नई बस्ती शामिल है।