कलेक्टर और एसपी ने की शस्त्रों की पूजा

शिवपुरी। जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विजयादशमी के पर्व पर शस्त्रों और अपने बाहनों की पूजा की। यह शस्त्र पूजा पूरे भारत में विजयादशमी के अवसर पर की जाती है। यी पूजा का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन में पूरे विधिविधान के साथ हुआ। शस्त्र पूजा के बाद शस्त्रों को चलाकर भी देखा गया। यह पूजा शहर में शांति और कभी इन शस्त्रों का उपयोग न होने पाये इस लिये की जाती है।

उसके बाद कलेक्टर शिवपुरी ने अपनी कार की विधिबत पूजा अर्चना की। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपनी कार की विधिवत पूजा कर एडीसनल एसपी की नई कार की पूजा की। इस मौके पर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी,एडीसनल एसपी कमल मौर्य,आरआई अरविंद सिकरवार,टीआई कोतवाली संजय मिश्रा के साथ लाईन का स्टाप मौजूद रहे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!