
सडक पर शिकार करने के उद्देश्य से पानी से बहार आए 10 फुट के मगर ने सडक पर बैठी तीन गायों पर हमला कर दिया, जिससे कुछ ही देर बाद गायों की मौत हो गई यह मगरमच्छ हमला करने के बाद जब पानी में वापस जाने सडक़ पार कर रहा था, उसी दौरान वह एक वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
इसके बाद सुबह इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी जो मौके पर पहुंचे और शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया बारिश के दिनों में आए दिन मगरमच्छ निकलते हैंए जिन्हें वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर सिंध में अमोला पर छोड़ा जा रहा है बता दें कि इससे पहले भी कई बार मगरमच्छ सडक़ों पर देखे गए।