
जानकारी के अनुसार दीप्ती पुत्री दीनू शर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी जागदा थाना बरगंवा हाल निवासी कराहल बीते एक माह से तबियत खराब होने पर अपने मामा के यहॉ कृष्णगंज पोहरी में रह कर इलाज करा रही थी। बीते रोज तबियत सही होने पर अपने मामा से सिलाई सेंटर की कहकर निकली और घर बापिस नहीं पहुॅची। तो मामा ने इस घटना की सूचना लडकी के माता पिता को दी।
परिजनों ने हर संभब जगह पर युवती की तलाश की लेकिन युवती कही नहीं मिली। तो उक्त घटना की सूचना पोहरी थाने में दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 ताहि 3/4 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।