
जानकारी के अनुसार अतरसिंह पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी बमनपुरा अपने भाई गोपाल के साथ बैराड़ से बमनपुरा अपनी बाईक से वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रहे सोनालिका टे्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एबी 0322 के चालक ने तेजी और लापरबाही से टेक्टर चलाते हुए उदम सिंह के खेत के पास में बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार अतरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घायल गोपाल को चिकित्सालय में भर्ती कराया वही दूसरे भाई संदीप की रिपोर्ट पर टै्रक्टर चालाक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।