लूट की योजना बनाते लुटेरे दबोचे

कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बना रहे चार लोगो को गिर तार करने में सफलता हासिल की है। पांच दिनो में कोलारस पुलिस की ये दूसरी कार्यवाही है। जिसमे पुलिस ने वारदात से पहले ही अपराधियो को धर दबोचा। 

जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई की धर्मपुरा रोड मरघट खाने के पास झाडिय़ो में बैठकर कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोलारस थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये जिसके बाद कोलारस थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने पुलिस की तीन टीमे बनाकर बताई गई जगह पर भेजा। 

जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेराबंदी करके हलके उर्फ  मुकेश पुत्र लिथरू जाटव उम्र तीस वर्ष निवासी मडीखेड़ा, मोहन पुत्र धनिराम जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी मडीखेड़ा, कलीम पुत्र इकवाल खांन उम्र 27 वर्ष निवासी सईसपुरा शिवपुरी, सतीश पुत्र प्यारेलाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी सईसपुरा शिवपुरी को हथियारों सहित धर दबोचा जबकि किशनवीर पुत्र दूल्हाजी गुर्जर निवासी धर्मपुरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी हल्के उर्फ मुकेश के पास 315 बोर बंदूक सहित दो 315 बोर के कारतूस, मोहन के पास से भी 315 बोर बंदूक सहित तीन 315 बोर के कारतूस, कलीम खांन और सतीष के पास तलवार बरामद की। पूछताछ में पता चला है की उक्त बदमाश हाईवे पर ट्रक लूटने की फिराक में थे और इनके द्वारा पहले भी कई वारदातो को अंजाम दिया जा चुका है। 

पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ  399,400,402 ताहि 11 13 एमपीडीपीके एक्ट 25 27 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वारदात को विफल करने में और आरोपियो को पकडऩे में मु य रूप से कोलारस थाना प्रभारी अवनीत शर्मा, आरक्षक केपी शर्मा,  सुरेश शर्मा, कमिलराम भगत, बृजेश दुबे, संतोष भदौरिया,  नवल सिंह, जीतेन्द्र सोनी, ई ितयाज, उदय सिंह, जीतेन्द्र जाट, बलबंत सिंह, विपिन भदौरिया, सुनील रघुवंशी, महाराज सिंह, मुकेश चंदेल की भूमिका अहम रही।