
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र ठाकुरलाल धाकड़ उम्र 25 वर्ष निवासी कांठी कल शाम ग्राम गढ़ में शौचालय का सर्बे कर रहा था। जहॉ आरोपी पहलवान धाकड़ आया और उसने रोजगार सहायक से सूची में अपना नाम पूछा जिसपर रोजगार सहायक ने उसे जबाब दिया कि उसका नाम सूची में नही है अगली सूची में उसका नाम जोड़ दिया जायेगा। लेकिन आरोपी ने सहायक सचिव की एक न मानी और अपना नाम सूची में दर्ज कराने के लिये अड गया और रोजगार सहायक की मारपीट कर दी। यहॉ तक की आरोपी ने उसके दस्ताबेजों को भी फाड़ दिया।
घटना की शिकायत पीडित ने थाने पहुॅचकर आरोपी पहलबान धाकड़ के खिलाफ धारा 353,332, 186,294, 506,427 ताह के तहत मामला दर्ज कर लिया है।