
गौरतलब है कि माध्यमिक विद्यालय बागलौन का हाईस्कूल में उन्नयन इसी वर्ष किया गया है। व इसी सत्र से बागलौन हाईस्कूल में नवीन कक्षाऐं भी प्रारंभ कर दी गयी है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष कुल 15 माध्यमिक विद्यालयों का हाईस्कूल में उन्नयन किया गया है। व उक्त सभी नवीन हाईस्कूलों हेतु एक-एक करोड़ की लागत से नवीन भवन भी स्वीकृत किए गये है।
इसी क्रम में आज विधायक प्रहलाद भारती ने बागलौन के नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर विधायक भारती के साथ विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन, नरोत्तम रावत, राकेष गोयल, देवेन्द्र शर्मा लल्ला छर्च, अशोक गुप्ता छर्च, आरबीएस चौहान, चांदपुर, सहित अनके ग्रामीण जन उपस्थित थे।