
जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी करैरा श्री पंकज करोरिया को, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बदरवास अनिल श्रीवास्तव को, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोलारस रूपेन्द्र प्रताप सिंह को, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पोहरी पी.बंसल को, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिछोर एवं खनियांधाना अभिषेक दुबे को, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक धीरज कुमार मिश्रा और कलेक्ट्रेट के अधीक्षक के.आर.भगत को शामिल है।