
मामला प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो ने सक्रियता दिखाते हुए ठेकेदार को, संबंधित विभाग को फटकार लगाई और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द भवन की खामियों को दूर कर बिजली कनेक्शन कराया जाए। पीआईए के ठेकेदार ने मामले पर सक्रियता दिखाते हुए आईटीआई भवन में लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ करा दिया है।
दीपावली तक आईटीआई भवन में बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रों के लिए भवन को खोल दिया जाएगा और छात्रों को समस्याओं से निजात मिलेगी। नए भवन में बिजली कनेक्शन की खबर से आईटीआई में पडऩे वाले छात्रो में खुशी की लहर है।