खबर का असर: आईटीआई भवन में बिजली कनेक्शन लगा

कोलारस। जिले के कोलारस तहसील के बीरखेरी रोड पर करोड़ो की लागत से बने नए आईटीआई भवन पीआईए के ठेकेदार की लापरवाही से अधर में लटका पड़ा था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने आईटीआई भवन पर पैसा जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन न करने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

मामला प्रकाशित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो ने सक्रियता दिखाते हुए ठेकेदार को, संबंधित विभाग को फटकार लगाई और निर्देशित किया कि जल्द से जल्द भवन की खामियों को दूर कर बिजली कनेक्शन कराया जाए। पीआईए के ठेकेदार ने मामले पर सक्रियता दिखाते हुए आईटीआई भवन में लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ करा दिया है। 

दीपावली तक आईटीआई भवन में बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्रों के लिए भवन को खोल दिया जाएगा और छात्रों को समस्याओं से निजात मिलेगी। नए भवन में बिजली कनेक्शन की खबर से आईटीआई में पडऩे वाले छात्रो में खुशी की लहर है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!