यशोधरा राजे सिंधिया ने 78 छात्राओं को बांटी साइकिलें

शिवपुरी। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वीं के 78 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदाय की और उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए दी। 

श्रीमंत सिंधिया ने कहा कि इन साइकिलों के मिल जाने से छात्र-छात्राओं को अब पढने क लिए पैदल नहीं आना होगा और समय पर विद्यालय पहुंचकर पढ़ाई शुरू कर सकेगें। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 में आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल, शासकीय उ.मा.वि.क्रमांक 1 के प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, क्रमांक 2 के प्राचार्य  ए.के.रोहित सहित संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 के 40 छात्र-छात्राओं को, शासकीय उमावि क्रमांक 2 के 28 और महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि कोर्ट रोड़ शिवपुरी की 10 छात्राओं को साइकिल प्रदाय की। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमारी शर्मा तथा राजीव श्रीवास्तव ने किया।