भाजपा की जिला बैठक 7 अक्टूबर को

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी की जिला बैठक 07 अक्टूबर को जिला प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा के मु य आतिथ्य व भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी की अध्यक्षता में स्थानीय परिणय वाटिका में दोपहर 01 बजे से रखी गयी है। 

उक्ताशय की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश राठौर ने बताया कि इस जिला बैठक में भा.ज.पा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्यक्ष महामंत्री, सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष-महामंत्री अपेक्षित रहेंगे।

इस जिला बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने सभी मण्डल प्रभारियों व मण्डल अध्यक्ष अपने मंडलों से मण्डल के नगर/ग्राम केन्द्रों के संयोजकों के नाम, मोबा.नं., की सूची मतदान केन्द्रों के प्रभारी की मय मोबा.नं. सूची, बी.एलओ.-2 का नाम, मो.नं. व फोटो सहित सूची, बूथ-10 यूथ की नाम व मो.नं. सहित सूची, मण्डल के गठन से लेकर अब तक किये गये कार्यो का वृत्त व पं दीनदयाल जयंती से गांधी जंयती (25सित. से 02 अक्टू.) सेवा पर्व पर मण्डल द्वारा किये गये कार्यो का वृत, इस बैठक में आवश्यक रूप से लाये व आगामी समय में पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों को मतदान केन्द्रों तक करने हेतु जिला प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा जी के मार्गदर्शन में रूपरेखा इस बैठक में तय की जायेगी। अत: सभी अपेक्षित कार्यकर्ता इस जिला बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!