
जानकारी के अनुसार पिछोर तहसीलदार सुनील शर्मा को सूचना मिली कि पिछोर के बिहारी गंज में एक मकान में अबैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण कर रखा है इस दुकान पर कार्यवाही करने तहसीलदार मय दल के पहुॅचे और छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान तहसीलदार सुनील शर्मा ने इस गोदाम पर छापामार कर पाच लाख रूपये के लगभग की आतिशबाजी जप्त कर ली है। इस आतिशबाजी में चाईनीज फटाके भी जप्त किये गये है।