
जानकारी के अनुसार बंटी पुत्र शिवचरण शर्मा निवासी बागौदा थाना बैराड़ का मनियर में मकान है। बीती रात्रि बंटी अपने परिवार के साथ गांब गया हुआ था। तभी रात्रि में सूने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग खड़े हुए।
जब बंटी शर्मा कर अपने मकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी लगी। बंटी ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।