
किशोरी के पिता को जानकारी लगी कि सिरसौद का ही रहने वाला सचिन गड़रिया भी 27 सित बर से घर से गायब है इसलिए उसे शक है कि सचिन ही उसकी लडक़ी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर सचिन गड़रिया के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
बताया गया है उक्त युवक और बालिका के बीच प्रेंम प्रंसग चल रहा था। जिसके चलते दोनो भाग गये है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।