
नरसिंह दशहरा समिति के सदस्य कृष्ण मोहन उर्फ बंटी अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा पर्व 11 अक्टूबर को काली माता मंदिर प्रांगण पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंदिर प्रांगण पर 40 फुट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा तथा भवय आतिशबाजी चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सांय 5 बजे नरसिंह मंदिर सदर बाजार से रामरथ यात्रा निकाली जाएगी। यह रथ यात्रा कस्टम गेट, सदर बाजार, गांधी चौक, माधव चौक, गुरुद्वारा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा से होती हुई काली माता मंदिर झांसी रोड पर पहुंचेगी जहां राम रावण युद्ध के उपरान्त भव्य आतिशबाजी के साथ रावण के 40 फुट ऊंचे विशालकाय पुतले का दहन किया जाएगा।
नरसिंह मंदिर दशहरा समिति के सदस्य विमल गर्ग, बंटी अग्रवाल, दीपक गोयल, तरुण गर्ग, राज कुमार सिंघल ाोला, अप्पे आदित्य गर्ग, मनीष मित्तल, राम ाण्डेलवाल, नारायण सोनी, विनोद सिंघल, प्रदीप मित्तल, प्रवीण गोयल सहित अन्य सदस्यों ने आमजन से कार्यक्रम स्थल पर पधारकर दशहरे पर्व का आनंद उठाने की अपील की है।