किन्नर डकैती काण्ड: 3 इनामी आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। शहर के विजयपुरम कॉलोनी में ममता किन्नर के यहां डकैती डालने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पुलिस अधीक्षक इस मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगातार कोशिश की जा रही थी। इस कारण इन फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था।  

इससे इस डकैती कांण्ड में सरगना और मास्टर मांइड अमर मंगल सहित सात आरोपियों को गिर तार  कर उनके कब्जे से 8 लाख रूपये नगद एवं जेवर व हथियार बरामद किए जा चुके थे। 

प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान कुर्रेशी ने शिवपुरी की मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कांण्ड में फरार  आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू उर्फ अजय पुत्र साधू सिंह गुर्जर निवासी सधुपुरा थाना इरादत नगर आगरा, गुजरात के सूरत में रहकर टैक्सी चला रहा है एवं आरोपी छोटे उर्फ रामकुमार एवं भल्लों उर्फ भूप सिंह गुर्जर अपने घरों पर सांवलियापुरा में लौट आये है, जिन्हें सांवलियापुरा में देखा गया है। 

इन सभी फरार आरोपीयो को पकडने के पुलिस की पार्टिया रवाना की गई सूरत मे क्राईम ब्रांच की मदद से आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू उर्फ अजय गुर्जर को गिर तार किया गया।  सांवलियापुरा में मुखबिर द्वारा बताए गई सूचना पर आरोपियों के घर ही पुलिस पार्टी ने दविश दी इस दविश में आरोपी छोटे उर्फ रामकुमार पुत्र नरोत्तम सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी सांवलियापुरा थाना राजाखेडा जिला धोलपुर राजस्थान एवं भल्लों उर्फ भूप सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 32 साल निवासी सांवलियापुरा थाना राजाखेडा जिला धोलपुर राजस्थान को गिर तार किया गया। 

पूछताछ पर आरोपीगणों ने जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपी छोटे उर्फ राजकुमार गुर्जर से लूटे गये माल में से 1 लाख रूपये नगद एवं एक सोने की अंगुठी एवं आरोपी भल्लो उर्फ भूपसिंह गुर्जर से 1 लाख 50 हजार रूपये नगद एवं एक सोन की अंगुठी बरामद कर जप्त किये। इस काण्ड में 12 आरोपी बनाए गए थे जिनमें से अभी तक 10 आरोपी गिर तार हो चुके है और अभी भी 2 आरोपी फारर है। 

उक्त आरोपीगणों को गिर तार करने में टीआई कोतवाली संजय मिश्रा, प्रकाश सिंह रघुवंशी, आबिद खांन, राकेश सिंह जादौन, सुरेन्द्र पाराशर, अवतार सिंह, दीपक तिवारी, अजय शर्मा, भगवत चतुर्वेदी, रानू सिंह रघुवंशी, अंजीत तवारी, रामजीलाल पाराशर की विशेष भूमिका रही है।