
जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की भौती थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सनपुर में एक खेत में गांजे की फसल खड़ी हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एडीसनल एसपी कमल मौर्य को टीम बनाने और कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पांच थानों की पुलिस को बक्सनपुर भेजा।
बताया जा रहा है यह गांजा खेतों में फसल के बीच खड़ा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 245 पेड़ गांजा जिसका बजन 85 किलो के लगभग बताया जा रहा है। बताया गया है कि इस घटना में पुलिस एक आरोपी भूपेन्द्र पुत्र लोकपाल सिंह चौहान उम्र 40 वर्ष को भी दबौचा है। इस कार्यवाही को अंजाम देने जिले के सतनबाड़ा, सिरसौद, करैरा, भौती और एडी टीम पहुॅची जिसने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
Social Plugin