
इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए विधायक भारती ने कहा कि आप सभी किसान भाईयों को जो उन्नत किस्म का बीज नि:शुल्क मुहैया कराया जा रहा है। जिससे आप अच्छी फसल ले सकें। हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहते है।
म.प्र. सरकार को कृषि उत्पादन हेतु लगातार कृषि कमर्ण पुरूस्कार मिला है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। आप सब उन योजनाओं का लाभ ले। बीज वितरण के अवसर पर विधायक भारती के साथ सरपंच दामोदर यादव, अभिषेक गुप्ता, पूर्व सरपंच मुन्ना रावत, सचिव दौलतसिंह बघेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयसिंह बघेल, राजकुमार सिंह, एडीओ रामहेत देवरी, राकेश शर्मा, मलखान सिंह ठाकुर सहित बड़ी सं या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।