
जानकारी के अनुसार ग्राम विजरावन थाना बामौरकलां तहसील खनियांधाना निवासी एक 22 वर्षीय महिला सोमवार की शाम अपने खेत पर धान की रखवाली कर रही थी, उसके साथ उसका दो साल का बेटा शौर्य भी था। इसी दौरान वहां गांव में रिश्तेदार के यहां आया युवक रामपाल पुत्र चंदन लोधी निवासी टगाई थाना चंदेरी अपने दो अन्य साथियों के साथ आ धमका उसने महिला के 2 वर्षीय बेटे की गर्दन पर चाकू रख दिया और बेटे को जान की मारने की धमकी देते हुए महिला का बलात्कार कर दिया।
महिला का कहना है कि रामपाल ने उसे धमकी दी है कि यादि उसने किसी को कुछ भी बताया तो उसके बेटे को जान से मार देगा। महिला ने सारा घटनाक्रम अपनी सास को बताया जिसके बाद दिल्ली में मजदूरी कर रहे महिला के पति को सारा घटनाक्रम बताया गया।
बताया गया है कि मंगलवार की शाम सास बहू को लेकर जिला अस्पताल आई, जहां उन्होने पूरा घटना क्रम महिला चिकित्सक को बताया। डॉ. ने मेडिकल चैकअप करने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।