
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने सडक़ किनारे एक युवक को की लाश पड़ी दिखाई दी। इस बात की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर देखा तो वहां एक प्लेटना बाईक क्रमांक एमपी 33 एमई 3358 रोड़ के किनारे क्षतिपूर्ण हालात में रोड़ के किनारे पड़ी हुई थी। पास में ही एक युवक पड़ा हुआ था।
पुलिस ने तत्काल उक्त घटना की सूचना 108 को दी। 108 ने मौके पर पहुॅचकर युवक को देखा और उसे मृत घोषित कर ले जाने से इंकार कर दिया। उक्त बाईक किसी लखन कुशवाह निवासी गुहारी तहसील कोलारस के नाम से रजिस्टर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।