शीतला बस ने महिला को रौंदा

बैराड़। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में बैराड़ से शिवपुरी की ओर चलने वाली शीतला ट्रेवल्स की एक बस ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुॅच गई है और परिजनों को समझाने एवं चक्का जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार शीतला ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 06 पी 1167 जो बैराड़ से शिवपुरी की ओर जा रही थी। लोगों का कहना है कि महिला बस में ही सफर कर रही थी। जो नीचे जा गिरी और बस का टायर चढ़ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परन्तु बस चालक का कहना है कि महिला रोड़ क्रॉस कर रही थी तभी बस से टकरा गई और मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला पूर्व सरपंच साधु यादव के परिवार से है जो पचीपुरा के निवासी है। खबर लिखे जाने तक महिला को नाम ज्ञात नहीं हो सका है एवं परिजनों ने जक्का जाम करके रखा है। पुलिस मौके पर पहुुच गई है चक्का जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!