माधवराव सिंधिया की पुण्य तिथि: शिवपुरी में प्रभातफेरी निकली

शिवपुरी। विकास के मसीहा पूर्वं मंत्री मानवता की सेवा के लिये समर्पित सर्वहारा वर्ग के प्रगति और उन्नति अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोडने वाले कैलाश वासी श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया की पुण्य तिथि शहर में प्रभात फेरी निकाल कर मनाई गई।

प्रभाव फेरी जिला कांग्रेस से सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुई जो झांसी तिराहा , गुरूद्वारा , माधव चौक, प्रायवेट बस स्टेंड , फिजीकल रोड होते हुये छत्री पहुंच कर कैलाश वासी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किये। रास्ते में जगह-2 कांग्रेस जन और आम जन द्वारा कैलाश वासी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

प्रभात फेरी में खुली जीप मे कैलाश वासी महाराज का चित्र पर आम जन द्वारा पुष्प अर्पित किये गये और कांग्रेस जन पैदल मार्च करते हुये माधवराव सिंधिया अमर रहे, जब तक सूरज चंाद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते जा रहे थे। छत्री पर श्रीमंत के विकास कार्य और अंचल पर वक्ताओं ने अपने-2  विचार रखे। 

सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर द्वारा कैलाश वासी महाराज के जीवन पर उन की गरीबों और किसानों एवं अंचल के प्रति अपनत्व था उस पर प्रकाश डाला। बताया किकिस तरह उन्होने असंभव को संभव कर शिवपुरी को रेल लाइन से जोडा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव द्वारा इस अवसर पर कैलाश वासी महाराज का अंचल के प्रति उनका योगदान पर अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष अनिल उत्साही द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त जिला प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने दिया। इस अवसर पर छत्री ट्रस्ट के मेनेजर मोहते और उनकी टीम द्वारा कैलाश वासी महाराज के प्रिय भजनों को गायन किया गया।