
जानकारी के अनुसार आदिमजाति के इस छात्राबास में पदस्थ अधीक्षिका प्रीति सूर्यश के खिलाफ हर मंगलवार को जनसुनवार्ई में यह छात्रायें मोर्चा खोल रही थी। इस छात्रावास में रह रही छात्राओं का आरोप था कि अधीक्षिका सडा-गला खाना दे रही है। साथ ही उक्त छात्रावास में पदस्थ अधीक्षका से कोई भी शिकायत करते है तो वो छात्राओं को गालियां देती है।
इसकी शिकायत लगातार होने पर छात्रावास में निरीक्षण भी किया गया। जिसमें अधीक्षका निर्दोष बताई गई थी। आज फिर छात्राएं एकजुट होकर जनसुनवाई में आ गईं। अत: कलेक्टर ने अधीक्षिका को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।