
जानकारी के अनुसार गजेन्द्र पुत्र प्रहलाद कडेरा उम्र 40 वर्ष निवासी धाकड़ मौहल्ला फतेहपुर की पत्नि राजवती कडेरा परिवर्तित नाम अपने प्रेमी संतोष पुत्र रघुनंदन रावत निवासी मनियर के साथ रहने लगी थी। जिसपर बीते रोज गजेन्द्र अपनी पत्नि को बुलाने पत्नि के प्रेमी संतोष के घर अपने बेटे दीपेश के साथ पहुॅचा और अपनी पत्नि को साथ चलने की बोलने लगा।
इस बात का प्रेमी ने विरोध करते हुए अपने प्रेमिका के साथ मिलकर पिता और पुत्र की मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत महिला के पति ने कोतवाली में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 498, 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।