बेटी-दामाद करते थे वैश्यावृति: वृद्ध ट्रेन के आगे कूद गया

लुकवासा। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी के अतंर्गत खरई ऑवर ब्रिज पर एक वृद्ध की ट्रेन से कटी पीटी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि वृद्ध का दमाद और उसकी बेटी वैश्यावृति में लिप्त थे। वृद्ध भी अपनी बेटी के साथ ही रहता था। 

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से मृतक सीताराम आदिवासी पुत्र ऊॅकार आदिवासी उम्र 55 वर्ष निवासी राजस्थान हाल निवासी ग्राम खरई में अपनी बेटी के साथ रहता था। बीते रोज शाम को खाना खा कर वृद्ध घर से निकला और सुबह वृद्ध की लाश रेलवे ट्रेक कटी पीटी अवस्था में मिली। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध की बेटी किसी सवर्ण लड़के साथ रह रही थी। घरखर्च के लिए दोनों वैश्यावृत्ति में लिप्त थे। इनके पास एक कच्ची टपरिया थी जिसमें आदिवासी लड़की का पिता भी रहता था। रात में ग्राहक आने पर वृद्ध को बाहर जाना पड़ता था। संभवत: इसी बात से क्षुब्द होकर वृद्ध ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!