
जानकारी के अनुसार दीपा पत्नि राजीव जाटव परिवर्र्तित नाम उम्र 22 वर्ष निवासी गोराघाट अपने घर से खेत पर जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी किशन जाटव और भागवती जाटव आ गये और महिला को अपने खेत की टपरिया में चलने की बोलने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपीयों ने मिलकर महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी।
इस बात की शिकायत महिला ने अपने पति से की पति महिला को लेकर करैरा थाने में पहुॅचे। जहॉ पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 354बी,456,323 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।