शिवपुरी। बीते रोज शहर पर बरसी आसमानी आफत के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। इसी क्रम में शहर के नीचले स्तर में पुरानी शिवपुरी में स्थित तलैया मोहल्ला में जलभराव के कारण पुरा मोहल्ला डूब में आ गया। प्रशासन ने रात में ही इस मोहल्ले को खाली कराया।
अत्याधिक बारिश के कारण जहां तलैया मोहल्ला जलमग्न हो गया आदर्श नगर में स्थित कन्या विद्यालय में पानी आधे से अधिक डूब गया जिस कारण कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश की घोषणा रात्रि में की।
आदर्श नगर कॉलोनी में पानी निकासी न होने के कारण बाढ़ जैसे हालत बन गए। जिसका रात्रि करीब 11 बजे कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने निरीक्षण करने के बाद तुरंत ही दोनों स्थानों पर जेसीबी लगाकर जमा हुए पानी को निकालने के लिए नालियां खुदवाई।
तब कहीं जाकर आदर्श नगर कॉलोनी से पानी निकल सका। तलैया मोहल्ले में पानी की निकासी पूर्ण रूप से नहीं हो सकी और आज सुबह तक वहां भरे हुए पानी को निकालने के प्रयास में प्रशासन लगा हुआ है। हालांकि रात्रि में ही उक्त कॉलोनी को प्रशासन ने खाली करा दिया था।