कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा टीला के रपटे पर आज एक आठ माह की दलित बच्ची रपटे पर पानी का बहाव तेज होने से बह गई। पुलिस प्र्रशासन मौके पर पहुॅच गया है और बच्ची को तलाशने में जुट गया है।
जानकारी के अनुसार कल से सुखलाल आदिवासी की आठ माह की पुत्री खुश्बू को तेज बुखार आ रहा था। लेकिन कल से पानी बरसजाने से रपटे पर तेज बहाव के कारण इस रपटे से नहीं निकल पा रहा था। आज जब पानी कम हुआ तो सुखलाल अपनी बच्ची को लेकर इलाज के लिये जा रहा था। तभी अचानक रपटा पार करते समय सुखलाल के हाथ से खुश्बू फिसल गईऔर पानी के तेज बहाब मेें बह गई। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुॅचा और बच्ची को खोजने में जुट गया है। यह पहली घटना नही है जब इस रपटे पर ऐसी बारदात हुयी है पूर्व मे भी ऐसा हो चुका है।
इस प्रकार की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये संबंधित मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टरो को निर्देशित किया था कि ऐसे डेन्जर जोनों पर प्रशासन निगरानी रखे एवं पुलिस प्रशासन की समुचित व्यवस्था रखे। प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी तैनात कर मीडिया मेें फोटो तो निकलावा दिये लेकिन हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैै। आज हुये इस हादसे के बाद जनता की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है इसकी पोल खुल गयी है।