जनसुनवाई: HIV पीडि़त विधवा महिला का नहीं बन रहा BPL CARD

शिवपुरी। शहर की गणेश गली में रहने वाली एचआईबी पीडि़त विधवा महिला ने आज जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीके मौर्य को बीपीएल राशन कार्ड बनबाने हेतु आवेदन दिया। उक्त महिला का कथन है कि पात्रता के बाद भी उसका राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा और उसके आवेदन को खारिज कर दिया गया है। बीपीएल राशन न होने के कारण वह तथा उसका परिवार भूखों मरने की स्थिति में आ गया है। 

महिला ने बताया कि वह तथा उसके पति एचआईबी पीडि़त थे। एड्स रोग से ग्रस्ति होने के कारण उसके पति की 6 माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा वह किसी तरह मजदूरी कर अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों का लालन पालन कर रही है। एचआईबी पीडि़त होने के कारण वह अब मृत्यु की कगार पर है। 

उसकी मृत्यु के बाद उसके बच्चों का भविष्य क्या होगा यह सोचकर वह कांप जाती है, लेकिन उसकी स्थिति के प्रति प्रशासन में संवेदनशीलता नहीं है और पात्रता के बाबजूद उसका बीपीएल राशन कार्ड का आवेदन निरस्त कर दिया गया। मु य कार्यपालन अधिकारी श्री मौर्य ने महिला से पुन: आवेदन देने को कहा है।