
यहां लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष ला.नरेन्द्र जैन भोला व सचिव सुनील जैन, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती बीना जैन व सचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जन्मोत्सव के उपहारस्वरूप श्रीमती रूचि जैन को एक पौधा भेंट किया और सभी ने मिलकर इस एक पौधे के अलावा अन्य दर्जन भर पौधों को पटेल नगर पार्क के विभिन्न स्थानों पर रोपा। इन्हें खाद-पानी और सुरक्षा प्रदान कर संकल्प लिया कि वह समय-समय पर इन पौधों की देखभाल करने के लिए आऐंगें साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा देकर वृक्षारोपण अभियान में शामिल करेंगें ताकि हमारा शिवुपरी स्वच्छ व हरा-भरा शिवपुरी नजर आए।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में लायन्स क्लब साउथ की ओर से अध्यक्ष सचिव सहित ला.पवन जैन, विवेक अग्रवाल, पवन जैन महल कॉलोनी, मुकेश गोयल, जयदीप माहेश्वरी, राकेश जैन, नारायण राठौर जबकि लायनेस साउथ की ओर से अध्यक्ष सचिव सहित ला.श्रीमती मीना जैन, राज बिन्दल, सुषमा गोयल, सुलेखा बीसानी, संगीता जैन, रूचि जैन, वर्षा जैन आदि मौजूद रहे।