लायन्स क्लब ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

शिवपुरी। समाजसेवी कार्यों की शपथ लेने के साथ ही समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा प्रतिमाह संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के जन्मोत्सव व वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत लायन्स क्लब शिवपुरी की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय पटेल नगर पार्क में पौधरोपण किया गया। 

यहां लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष ला.नरेन्द्र जैन भोला व सचिव सुनील जैन, लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती बीना जैन व सचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जन्मोत्सव के उपहारस्वरूप श्रीमती रूचि जैन को एक पौधा भेंट किया और सभी ने मिलकर इस एक पौधे के अलावा अन्य दर्जन भर पौधों को पटेल नगर पार्क के विभिन्न स्थानों पर रोपा। इन्हें खाद-पानी और सुरक्षा प्रदान कर संकल्प लिया कि वह समय-समय पर इन पौधों की देखभाल करने के लिए आऐंगें साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा देकर वृक्षारोपण अभियान में शामिल करेंगें ताकि हमारा शिवुपरी स्वच्छ व हरा-भरा शिवपुरी नजर आए। 

इस पौधरोपण कार्यक्रम में लायन्स क्लब साउथ की ओर से अध्यक्ष सचिव सहित ला.पवन जैन, विवेक अग्रवाल, पवन जैन महल कॉलोनी, मुकेश गोयल, जयदीप माहेश्वरी, राकेश जैन, नारायण राठौर जबकि लायनेस साउथ की ओर से अध्यक्ष सचिव सहित ला.श्रीमती मीना जैन, राज बिन्दल, सुषमा गोयल, सुलेखा बीसानी, संगीता जैन, रूचि जैन, वर्षा जैन आदि मौजूद रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!