
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के अलगी गॉव में दीपिका पुत्री राजाराम आदिवासी परिवर्तित नाम उम्र 16 वर्ष गॉव में ही स्थिति कुॅए पर पानी भरने गई थी। तभी आरोपी अरविंद खंगार उम्र 22 वर्ष आ गया और बालिका का बुरी नियत से हाथ पकडक़र खेत में जाने की बोलने लगा।
जब बालिका ने बिरोध किया तो आरोपी ने बालिका के साथ छेड़छाड करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। बालिका ने उक्त घटनाक्रम अपने परिजनों को बताई जहॉ पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपी अरविंद के खिलाफ धारा 354 ताहि,7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिर तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।