
पिछले कई वर्षो से इस क्षेत्र के केवल और खंबे नही बदले गए है। जिसे खंबे जर्जर हालत में है और कभी भी गिर जाते है। जिससे आस-पास की लाईट कई घंटो और कई दिनों के लिए गोल हो जाती है। ग्रामीणो का कहना है की विघुत विभाग की लापरवाही से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आए दिन खेतो और सडक़ो पर झूलते तार टूटकर गिर जाते है।
जिससे खेतो में करंट प्रवाह होने का खतरा बड़ गया है। आए दिन खंबे और तार टूटने से ग्रामीणों को सही तरीके से लाईट भी नहीं मिल पा रही है। बरसात के समय में कई घंटे अंधेरे में बिताने को ग्रामीण मजबूर है। ग्रामीण विघुत विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से आमजन को इसका नुकसान ग्रामीणो को उठाना पड़ रहा है।
इसी क्षेत्र में पहले भी बिजली का तार टूटने से कई हादसे हो चुके है कुछ समय पहले ही तार टूटने से कई मवेशी चपेट में आ गए जिनकी मौत भी हो गई थी।