शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला के साथ गांव के ही युवक ने महिला के साथ मौका पाकर घर में घुसकर अश्लील छेड़छाड़ कर दी। महिला ने उक्त घटना की शिकायत थाने में जाकर की । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अंजली पत्नि राहुल यादव परिवर्तित नाम उम्र 30 वर्ष निवासी भाग के साथ गांव के आरोपी रामसिंह यादव ने उस समय छेड़छाड़ कर दी।
जब घर के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। आरोपी ने मौका पाकर घर में घुस के महिला के गलत संबंध की मांग की महिला के विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ गंदी-गंदी हरकतों को अंजाम दिया।
उक्त घटना की शिकायत महिला ने अपने पति और परिजनों से की। उसके बाद पति और फरियादी महिला ने आरोपी रामसिंह यादव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस फरियादी महिला की रिपोर्ट के आधार पर धारा 345 ताहि. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin