
जानकारी के अनुसार सतेन्द्र पुत्र नारायण धाकड़ उम्र 36 निवासी मारोरा की टपरिया जिसमें वह परिवार के साथ रहता था। उसी गांव के आरोपी रामेश्वर धाकड़ ने आपसी रंजिश के चलते आग लगा दी। आग में टपरिया के साथ-साथ उसमें रखा सामान भी स्वाह हो गया।
उक्त घटना की शिकायत फरियादी ने बैराड़ थाने में की । युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामेश्वर धाकड़ के खिलाफ धारा 323,294,436 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।