शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के कस्बे में निवासरत एक युवक से एटीएम का नंबर पूछ कर खाते से 80 हजार रूपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे में निबासरत केशब पुत्र अनेक जाट उम्र 47 वर्ष के मोबाईल पर बीते रोज एक फोन आया। जिसमें युबक केशब को बैक से बोलने की बात कह कर एटीएम का नंबर ले लिया। अज्ञात युवक ने फोन पर युवक को बताया की वह एसबीआई बैंक से बोल रहा है और आपका एटीएम खराब हो गया है। आपके खाते की सुरक्षा के लिए एटीएम का 16 डिजिट का नंबर बता दें।
केशब ने युवक की बात में आकर एटीएम का नंबर बता दिया। केशव को शक हुआ तो उसने बैंक में जाकर अपना खाता चेंक किया तो खाते से 80 हजार रूपये गायब दिखे। इस बात की शिकायत पुलिस थाने नरवर में की जहॉ पुलिस ने मामले की जॉच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin