शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड के 27 नंबर कोठी के पास पुरानी रंजिस के चलते दो गुट भिड़ गये। जिसमें जमकर लात-घूसें चले पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर रोड़ स्थित 27 नं. कोठी के पीछे निवासरत गिर्राज पुत्र शिवचरण विश्वकर्मा उम्र 25 साल का विवाद हरिजन थाने के पीछे स्थित नीरज पुत्र श्याम रजक उम्र 26 साल से हो गया। दोनों पक्षों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिनके बीच जमकर लात-घूंसे चले।
इस बात की शिकायत करने दोनों पक्ष कोतवाली पहुॅचे जहाँ पुलिस ने फरियादी नीरज की रिपोर्ट पर गिर्राज ओझा व उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 341,323,294,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं गिर्राज की रिपोर्ट पर आरोपी राजू खांन, शाहरूख खांन निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी और नीरज रजक के खिलाफ धारा 294,323,427, 506,34 ता.हि. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin