
शहर के स्थानीय समाजसेवी, एक्टिेविस्ट और कुछ एनजीओ से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अब एक अभियान सड़क अपनी, मेहनत अपनी शुरू किया है। 'सड़क अपनी, मेहनत अपनी' नामक इस अभियान के जरिए यह लोग लोगों से मदद लेकर शहर की खराब सड़कों और उन पर हुए गड़ढ़ों को भरने के लिए अभियान चला रहे हैं।
जागरूक लोगों ने जनसहयोग से खराब सड़कों को सुधारने के लिए यह अभियान शुरू किया है। मदद देने के लिए बकायदा अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। यह लोग जनता से मदद लेकर इन गड़ढों को भर रहे हैं। जिससे आने-जाने में लोगों को जो परेशानी हो रही है, उससे निजात मिल सके।