शिवपुरी। शाखा गुरू तेगबहादुर द्वारा मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के तीसरे दिन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग 50-60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गुरूवंदन छात्र अभिनंदन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक कपिल भाटिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित एवं वंदेमतारम गीत के साथ की गई। प्रतियोगिता का समय 45 मिनिट रखा गया।
प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, छिब्बर स्कूल, एमीनेंट स्कूल, सेंन्टचाल्र्स के अलावा कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल श्रीमती सुरभि टेमुर्निकर एवं सुरेखा ब सी ने बच्चों की पेंटिंग की ग्रेडिंग की। ग्रेडिंग कर उनको स्थान दिया। कक्षा 1 से 5 तक प्रथम स्थान हेमंत उचेदीया, द्वितीय स्थान अधीराज जैन, तृतीय स्थान मृदुल गौड़ एवं आयुष भार्गव एवं दीपांश कुशवाह को सांत्वना एवं कक्षा 5 से 8 में प्रथम स्थान रोहन असेवा, द्वितीय स्थान शैलजा भार्गव, तृतीय प्रियांशु जैन एवं बेबी उचादिया, एवं कृष्णी सींगल को सांत्वना एवं 9 से 12 प्रथम स्थान नंदनी शर्मा द्वितीय प्रियंका भोला, तृतीय नैन्सी महादुले एवं प्रियंका महादुले, रिया वर्मा को सांत्वना एवं यूकेजी की छात्रा धानवी शुक्ला को विशेष पुरूस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक मीनू तिवारी आए अतिथि एवं जजों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष शुक्ला, उमेश भारद्वाज, अध्यक्ष अनुज गुप्ता, गजेन्द्र यादव, गोपाल गौड़ एवं कार्यक्रमों की प्रभारी स्नेहलता सिंघल एवं महिला इकाई में विनीता राठौर, मंजू गोयल एवं नेहा मडेरिया, कविता भोला, अर्चना शर्मा मु य रूप से उपस्थित रही। भाविप की गुरूतेगबहादुर शाखा द्वारा संस्कृति संप्ताह के पांचवे दिन दीप यज्ञ का आयोजन श्रीराम स्वास्थ्य पार्क मानस भवन के सामने सांय 6 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम संयोजक अनुज गुप्ता है।