नाले में बह गई महिला की पुलिस को मिली लाश

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मझेरा के निकट टूटी पुलिया पार कर रही महिला पानी के तेज बहाव में बह गई युवती की लाश आज सुबह पुलिस को पास में ही नाले में मिल गई है। पुलिस ने महिला की तलाश में रात में रेस्क्यू किया था। परंतु अधेरा अधिक हो जाने से रात में रेस्क्यू रोकना पड़ा। सुबह जब पुलिस ने फिर रेस्क्यू किया तो 100 मीटर की दूरी पर महिला की लाश पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार कल शाम कमलाबाई पत्नी लक्ष्मण गिरी (62) निवासी मझेरा ताल कावॅर चढवाने ऊॅचा मजेरा में शिवजी के मंदिर पर से लौट रहे थे। तभी  शाम करीब 6 बजे जब वह पप्पू उर्फ अलताफ के साथ अपने गांव बाइक पर सवार हो जा रही थी, तभी मझेरा ताल के निकट टूटी पुलिया को पार करने के लिए वह बाइक से उतर गई। जब कमलाबाई पुलिया पार कर रही थी, उसी समय तेज बहाव में महिला बह गई।

पप्पू ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिया के पानी का बहाव तेज था, जिसमें कमलाबाई बह गई। अलताफ की सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन महिला नहीं मिली और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया तो महिला की लाश थोडी दूर पर मिली है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!