
जानकारी के अनुसार न्यू ब्लॉक निवासी इमरान पुत्र लियाकत खां और पीड़िता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2011 में इमरान ने एक शपथ पत्र नोटरी कराकर पीड़िता को बताया कि दोनों की शादी हो गई है। शादी के बाद आरोपी ने पीड़िता को तारकेश्वरी कालोनी में एक कमरा किराए पर लेकर दे दिया। यहीं पर इमरान आया जाया करता था। इस बीच पीड़िता को पता चला कि यह शादी वैध नहीं है अत: वह समाज के सामने शादी की मांग करने लगी।
पिछले 5 साल से इमरान लगातार टालता रहा। युवती का आरोप है कि गत दिनों इमरान का कहीं और रिश्ता तय हो गया और वह उससे दूरी बनाने लगा अपने को इस तरह छले जाने से आहत युवती ने इमरान पुत्र लियाकत खां के खिलाफ आज पुलिस अधीक्षक एम.यू.कुर्रेशी को शिकायत की जिन्होंने इस पूरे मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए।
बताया गया है कि इमरान के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 493 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और देहात थाना पुलिस ने लगे हाथों इस युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।