अंसारी की याद में कांग्रेसियों किया वृक्षारोपण

पोहरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी के अध्यक्ष जमील अंसारी (पप्पू अंसारी)के निधन के पश्चात उनकी याद में कांग्रेसियों ने वृक्षारोपण किया। स्व. अंसारी का ल बी बीमारी के चलते दो माह पूर्व निधन हो गया था। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश राठँखेड़ा के नेतृत्व में सिंधिया ऑनलाइन टीम पोहरी द्वारा रविवार को पोहरी के नवीन अस्पताल प्रांगण पर वृक्षारोपण किया।

सिंधिया ऑनलाइन टीम के युवाओं ने सर्वप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य केशव सिंह तोमर, एन पी शर्मा, राजेन्द्र पिपलोदा, अमरसिंह यादव, गजराज यादव, अब्दुल अजीज अंसारी, इदरीश अंसारी आदि का माला पहनाकर स्वागत किया फिर समस्त अतिथियों के साथ मिलकर स्व. जमील अंसारी जी को याद किया। 

पत्रकार संघ से प्रदीप भैयाजी, योगेन्द्र जैन, अभिषेक शर्मा संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सिंधिया ऑनलाइन टीम प्रभारी अमन सिद्दीकी युवा नेता आफाक  अंसारी, शोएब काजी, परवेज अंसारी, संजय धाकड़, पिंकी नगरा, अतीक, संतोष, सुनील, रवि, आजम, देवांश, आदि बड़ी सं या में सिंधिया समर्थक उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!