किसी मॉ के लाल को न लील जाएँ गड्डे, इसलिए शुरू किया गड्डो को भरने का काम

शिवपुरी। शिवपुरी में समाजसेवियों की युवा टीम ने दो तीन दिन से सडक़ों के गड्डे भरने का कार्य जन सहयोग से शुरू किया है। इस कार्य में आज उन्हें मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सदस्यों ने भी श्रमदान कर सहयोग किया है। सडक़ों के गड्डे भरने का कार्य आज सोनचिरैया वायपास रोड़ पर किया गया। 

समाजसेवा समिति के सदस्य के.के चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके और उनके सहयोगियों के मन में सडक़ों के गड्डे भरने का विचार तब उत्पन्न हुआ जब उन्होंने सुना कि महाराष्ट्र के परिवार का एक बेटा जो साइकिल से जा रहा था। उसकी सडक़ के गड्डे में गिरने से मौत हो गई। 

यह कार्य उन्होंने और उनकी टीम ने इसलिए शुरू किया ताकि कोई अन्य बच्चा सडक़ में गिर कर मौत का शिकार न हो जाए। इस टीम की सदस्य रंजीता देश पांडे ने बताया कि इस कार्य में उन्हें अच्छा जन सहयोग भी मिल रहा है। 

इसी क्रम में आज रविवार को मप्र पत्रकार संघ के सदस्य भी उनके इस मिशन में श्रमदान करने पहुँचे और उन्होंने कुछ देर सोनचिरैया बाली रोड पर श्रमदान कर अपनी सहभागिता दिखाई, मप्र पत्रकार संघ की ओर से उन्हें आस्वस्त किया गया हे कि वह हर कदम पर उनके साथ है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!