शिवपुरी। जिले में चल रही 100 लगाओ पुलिस बुलाओ के अंतर्गत चल रहे डायल 100 के बाहन पर पदस्थ कर्मचारीयो और अधिकारीयों को आज पुलिस कट्रोल रूम में आज एफआरवी में लगे उपकरण के संचालन के गुर सिखाए।
बताया गया है कि एफआरवी में लगे उपकरण एमडीटी,नेट व्यूअर्स के संचालन कैसे किया जाता है यह सिखाया गया। जिससे जिले में चल रही एफआरवी के सुचारू रूप से काम कर सकें और घटना के संवंध में जल्द से जल्द कार्यवाही कर सके। इस ट्रेनिंग में जिला रेडियो प्रभारी आरकेएस कुशवाह और उनि रेडियो जितेन्द्र शाक्य ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी।