शिवपुरी। गुना वायपास एबी रोड़ पर स्थित मारूति शो रूम पर आज दोपहर मारूति शि ट कार में सवार 4 युवकों ने सर्विस सेंटर पर सर्विस करा रहे एक युवक से शराब के लिए पैसे मांगे और न देने पर उनमें से एक युवक ने पीडि़त युवक का कान अपने मुंह से काट लिया।
घटना की जानकारी जैसे ही पीडि़त के परिचितों को लगी तो वह उसे लेकर कोतवाली पहुंचे जहां बड़ी सं या में भीड़ लग गई। इस मामले में पुलिस पीडि़त युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी युवकों की एक शि ट कार जप्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष पुत्र मोहन खटीक निवासी शांतिनगर कॉलोनी आज सुबह मारूति शो रूम पर अपनी आर्टिका कार की सर्विस कराने पहुंचा जहां एक शि ट कार क्रमांक एमपी 06 एचए 0786 में बैठा गुड्डा शूटर और उसके अन्य साथियों ने मनीष से शराब के लिए रूपए मांगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मुंह बाद हो गया।
तभी एक युवक ने मनीष के कान को अपने मुंह में रखकर दांतों से काट दिया। जिससे उसका कान शरीर से अलग होकर नीचे गिर गया। घटना के बाद आरोपी युवक के अन्य साथियों ने उसका नाम गुड्डा शूटर लेकर उसे भागने के लिए कहा।
तुरंत ही मनीष ने घटना की सूचना अपने परिचितों को दी। जहां से परिचित उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद मनीष कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी थी।